लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन गिरफतार

जालंधर, : कमिश्नरेट पुलिसकी थाना दो की पुलिस ने थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह की अगवाई मे लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। जानकारी देते हुए सी.पी स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले विकास उर्फ काली ,सौरव उर्फ साबी, तरून बगानीया और रिशी कुमार उर्फ रिशी गांवी मनिता आश्रम के सामने ही किसी का इंतकाारकर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए विकास उर्फ काली, सौरव उर्फ साबी और रिशी कुमार को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाभ सबंधित धाराओं के तहत थाना दो में मामला दर्ज की गई। सी.पी शर्मा ने बताया कि आरोपियों से अलग-अलग इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए छीने हुए 15 मोबाईल , एक दात्तर, एक बिना नंबरी एक्टिवा बरामद की है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी शहर में कई लूट की वारदातों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।