बेखौफ चोरों का आंतक

घर में सोने-चांदी व नकदी पर हाथ किया साफ

दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया): थाना दीनानगर के अधीन आते इलाके में बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में दहशत का आतंक देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने आनंद विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाकर सोना-चांदी के गहने और 50,000 रुपये नकदी पर हाथ साफ किया है।

घर के मालिक श्याम महाजन ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह अपने काम पर गए थे जबकि उनकी पत्नी भी घर से बाहर गई हुई थी। दोपहर में जब वे खाना खाने आये तो घर के कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से 10 ग्राम सोने और कुछ चांदी के आभूषणों के अलावा वहां रखे 50 हजार रुपये नकद भी चुरा कर ले गए। उधर, दीनानगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर कॉलोनी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच कर रही है।