किसानों का फूटा गुस्सा
कहा, मिल की तरफ पांच साल से उनका बकाया करीब 27 करोड़ है खड़ा
पंजाब : पंजाब के फगवाड़ा में बड़ी संख्या में इक_ा हुए किसानों ने वाहद संधर शुगर मिल पर ताला जड़ दिया। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के सदस्यों ने वीरवार को दिन भर धरना प्रदर्शन किया। शुगर मिल की तरफ किसानों के 27 करोड़ रुपये बकाया राशि का भुगतान न किए जाने पर गुस्साए किसानों ने एसएसपी कपूरथला की मौजूदगी में मिल के 10 कनाल 12 मरले प्लाट के गेट को ताला जड़ दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की काफी जद्दोजहद की।
भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष मनजीत सिंह राय व सचिव सतनाम सिंह साहनी के नेतृत्व में गन्ना किसान सुबह 11 बजे नई दाना मंडी होशियारपुर रोड पर एकत्रित हुए और उसके बाद रोष मार्च निकालते हुए चीनी मिल के एक गेट के बाहर धरना लगा दिया। इस धरने को मनजीत सिंह राय, सतनाम सिंह साहनी, कृपाल सिंह मूसापुर व गुरपाल सिंह पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि फगवाड़ा की चीनी मिल की तरफ पिछले करीब पांच साल से उनका बकाया करीब 27 करोड़ रुपये खड़ा है।
उन्होंने कहा कि फगवाड़ा चीनी मिल के नए मालिकों राणा गुरजीत सिंह व उनके पुत्र की ओर से प्रदेश के कृषि मंत्री की उपस्थिति में किसानों के बकाए के भुगतान का एग्रीमेंट किया गया था, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी किसानों का बकाया अदा नहीं किया गया। किसान नेताओं ने कहा कि पहले की तरह अब यह नए मिल मालिक भी किसानों के साथ वायदाखिलाफी कर रहे हैं और किसानों के बकाये का भुगतान नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व फगवाड़ा का सिविल प्रशासन मिल की संपत्तियों की नीलामी करवाने के लिए गंभीर नहीं है।
संपत्तियों की नीलामी कर किया जाए भुगतान
उन्होंने मांग की कि मिल से संबंधित जो भी संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनकी तुरंत बोली करवा कर किसानों का बकाया अदा किया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों को भुगतान करने के लिए फगवाड़ा प्रशासन की गंभीरता यहां से दिखाई पड़ती है कि उन्होंने इस प्रॉपर्टी को 18 नवंबर 2021 को नीलामी के लिए अटैच किया था, लेकिन उसका बोर्ड इस गेट पर आज धरने के वक्त ही लगाया गया। करीब एक बजे किसान मिल के एक हिस्से के गेट के बाहर बैठ गए और उन्होंने प्रशासन से गेट पर ताला लगाने की अपील की और बार-बार प्रशासन प्रदर्शनकारी किसानों से समय मांगता रहा।
बस में हुई किसान नेताओं से बातचीत
करीब चार बजे जब किसानों ने गेट के ताले को खोलकर अपना ताला लगाने का प्रयास किया तो डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल व एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता मौके पर पहुंच गए और पंजाब पुलिस की एक बस में बैठकर किसान नेताओं से बातचीत करते रहे। छह बजे तक जब बातचीत से कोई हल ना निकला तो किसान नेताओं मनजीत सिंह राय, सतनाम सिंह साहनी, गुरप्रीत सिंह, दविंदर सिंह संधू आदि ने मिल के गेट पर अपना ताला लगा दिया। जब ताला लगाया गया, उस समय एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, परंतु किसानों के विरोध के आगे वह असफल रहीं। इस दौरान किसान नेताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जबरदस्ती यह ताला खोलने का प्रयास किया तो शुक्रवार सुबह फगवाड़ा में हाईवे जाम कर दिया जाएगा।