लडक़ी के शोर मचाने पर लोगों ने की छित्तर परेड़
जालंधर : महानगर में एक निहंग सिंह बाणे आए युवक का घिनौना कारनामा सामने आया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर छित्तर परेड की। मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिंह बाणें में आए युवक ने कॉलेज से आ रही नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ की है। लडक़ी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरन्त युवक को काबू कर उसकी जमकर छित्तर परेड की है कि और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित लडक़ी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कॉलेज से वापस आ रही थी इसी बीच उक्त युवक उसका पीछा करने लगा। जब लडक़ी ने उसका विरोध किया तो उसने, लडक़ी का हाथ पकड़ लिया। लडक़ी का शोर सुनकर लोगों ने युवक को काबू कर लिया। काबू किए गए युवक ने बताया कि वर वह यूपी का रहने वाला है और इस समय उसने नशा किया हुआ, जिस कारण उसे कुछ पता नहीं चला। बता दें लोगों द्वारा धुनाई करने पर उक्त युवक माफी मांग रहा था, कह रहा था कि उससे गलती हो गई, उसे माफ कर दो। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू कर जांच शुरू कर दी है।