नकाबपोश युवकों ने आईलेट सैंटर के बाहर की फायरिंग

* युवकों ने 5-6 फायर किये * जांच में जुटी पुलिस

डेराबस्सी : डेराबस्सी में एक इमीग्रेशन और आईलेट सेंटर के ऑफिस पर दिनदहाड़े 2 नकाबपोश युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की हैं। गोलियां खिड़कियों के शीशे पर लगी हैं। कहा जा रहा हैं, कि 5-6 फायर हुए हैं। इस खबर से इलाके में दहशत का मौहाल हैं।
मिली जानाकरी के अनुसार इस आईलेट सेंटर के बाहर 5-6 फायर हुए हैं। फायरिंग से कुछ दिन पहले एक लेटर फैंका गया था, जिसमें फरौती की मांगी गई थी, फरौती ना देने पर जान से मराने की धमकी दी गई थी। इससे पहले अपोलो अस्पताल के बाहर भी फायरिंग हुई थी।
बता दें, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी हैं। बस खिड़कियों के शीशे जरूर टूट गए हैं। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और आगे की जांच शुरू कर दी हैं।