अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मुख्य साजिशकर्ता फरार, शक्ति कपूर थे अगला निशाना

बिजनौर : उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन मुश्ताक खान के अपहरण मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इवेंट के नाम पर अभिनेता को बुलाकर उनका अपहरण किया था। मुख्य साजिशकर्ता लवी पाल समेत गैंग के छह सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह ने अभिनेता शक्ति कपूर को भी किडनैप करने की योजना बनाई थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस हुए आरोपी
पुलिस ने जांच के बाद अपहरणकर्ताओं सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक को गिरफ्तार कर लिया। मुश्ताक खान से हालिस किए गए रकम को अपहरणकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर और जानसठ में शॉपिंग और अन्य खर्चों में इस्तेमाल किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। इस गिरोह का मास्टरमाइंड लवी पाल अब भी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिजनौर पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।
अभिनेता शक्ति कपूर थे अगला निशाना
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने अभिनेता शक्ति कपूर को भी किडनैप करने की योजना बनाई थी। उन्होंने इवेंट के लिए शक्ति कपूर से बातचीत की थी, लेकिन टोकन मनी नहीं दे पाने के कारण योजना विफल हो गई। गैंग की योजना अन्य कलाकारों को भी किडनैप कर फिरौती वसूलने की थी।
क्या है मामला
अपहरणकर्ताओं के सरगना लवी पाल ने खुद को राहुल सैनी बताकर अभिनेता मुश्ताक खान से संपर्क किया। एक इवेंट के बहाने अभिनेता को बुलाकर अक्षरधाम मंदिर के पास से कैब में स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें बिजनौर ले जाकर लवी के फ्लैट पर बंधक बना लिया। वहां उनसे जबरन बैंक अकाउंट की डिटेल, पासवर्ड और मोबाइल कब्जे में लिया गया। आरोपियों ने मुश्ताक खान के मोबाइल और बैंक अकाउंट से करीब 2.20 लाख रुपए निकाले।
मुश्ताक खान 21 नवंबर की सुबह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर वहां से भाग निकले। वह अपना मोबाइल और अन्य सामान छोडक़र मुंबई लौट गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।