जालंधर, (राजविन्द्र) : जालंधर में चूनावों के दौरान मौता सिंह नगर में पुरानी रंिजश को खत्म करने गए दो नौजवानों पर कुछ हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस दौरान दोनों नौजवान गंभीर जखमी हो गये जिनमें से एक दो गोलियां और एक को एक गोली लगी जिन्हें कि इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल लेजाया गया जहां से उन्हें एक प्राईवेट अस्पताल में लेजाया गया। घायलों की पहचान करनवीर सिंह (27) पुत्र तेजिंदर सिंह निवासी राजा गार्डन मिठा पुर और मनमीत उर्फ हनी चाहल पुत्र विजय चालह निवासी माडल टाऊन के रूप में हुई है। घटना के दौरान हनी चाहल को पैर में गोली लगी जो निकाल गयी और करनवीर सिंह को दो गोलियां जिनमें एक बाजू पर और एक छाती के पास लगी जिसमें बाजू वाली गोली निकाल गयी जबकि छाती पर लगी गोली पेट तक पहुंच गयी जिसका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ए.सी.पी माडल टाऊन, थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार , क्राईम ब्रांच से एस.आई मोहन सिंह पुलिस पार्टी सहित पहले मौके पर पहुंचे और फिर सिविल अस्पताल पहुंचे। हमले में घायल मनमीत सिंह उर्फ हनी की हालत ठीक है जबकि करनवीर सिंह को लगी गोली उसके पेट तक पहुंच गयी है जिसका इलाज डाक्टरों की तरफ से किया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में जखमी ने बताया कि उनका शिवम के साथ झगड़ा हुआ था जिसे लेकर रंजिश चल रही थी। आज शिवम के मामा ने उन्हें उस रंजिश को खत्म करने के लिए मौता सिंह नगर घर बुलाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिवम व एक अन्य व्यक्ति ने उन पर करीब चार गोलियां चलाई। एक गोली करनवीर सिंह की बाजूं पर लगी जो कि दूसरी तरफ से निकल गयी और दूसरी गोली उसकी छाती के नज़दीक लगी जो कि पेट तक पहुंच गयी। इस दौरान हनी चाहल के पैर पर गोली लगी। जानकारी देते हुए थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि पीडि़तों के बयानों के आधार पर शिवम व कुछ अज्ञातों पर मालमा दर्ज कर लिया गया है और आ्रोपियों की तालाश में छापामारी की जा रही है।
पुरानी रंिजश को खत्म करने के लिए पहुंचे नौजवानों पर चलाई गोलियां, दो जखमी
