जगजीत सिंह डल्लेवाल से करेंगे मुलाकात
पंजाब : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज बीसवें दिन भी जारी रहेगा। रविवार को पंजाब के ष्ठत्रक्क गौरव यादव व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसान संगठन के नेताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हो रही है। इसके बाद ष्ठत्रक्क गौरव यादव आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।
पंजाब के डीजीपी आमरण अनशन खत्म करवाने या केंद्र से बात करने का प्रयास कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पंजाब सरकार भी सतर्क हो गई है। शनिवार को डीसी व एसएसपी पटियाला ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की, जिसके बाद अगले दिन डीजीपी गौरव यादव खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
एक किसान नेता ने कहा है कि पंजाब के ष्ठत्रक्क पहुंच गए हैं, वह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे। केंद्र से बातचीत की संभावना है। ष्ठत्रक्क के काफिले को किसानों ने रोक लिया है, जहां से सिर्फ वरिष्ठ अधिकारी ही आगे जाएंगे।
किसान नेता ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत नाजुक बनी हुई है। किसान बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए आगे आती है तो हम केंद्र से बातचीत के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि आज कोई नया मोड़ आएगा।