पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने सीएम भगवंत मान से की मुलाकात

पंजाब : पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ भारत दौरे पर हैं। कल वे चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक शो करेंगे. इस शो के लिए दिलजीत कल शाम चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. दिलजीत दोसांझ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए एक प्यारा सा संदेश लिखा.
वीडियो के साथ मुख्यमंत्री मान ने लिखा, ‘पंजाबी भाषा और गायन को सीमाओं से परे ले जाने वाले छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर आज मुझे बहुत खुशी और राहत मिली। भगवान पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों के प्रतिनिधियों और प्रहरियों को हमेशा अच्छे हाथों में रखें।’ पंजाबी आ गई, अरे!
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के परिवार से मुलाकात की और तस्वीरों में उनके साथ नजर आ रहे हैं।
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां के साथ तस्वीर ली. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां से आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दुसांझ का म्यूजिकल इवेंट सेक्टर-34 में होगा। भारी विरोध प्रदर्शन और यातायात व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट करेंगे. इससे पहले उनके कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. तेलंगाना के बाद अब चंडीगढ़ में भी दिलजीत शराब या ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गा सकेंगे। इतना ही नहीं इस बार एडवाइजरी में कुछ और चीजें भी शामिल की गई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, कॉन्सर्ट से जुड़े नियमों में लिखा था कि दिलजीत अपने चंडीगढ़ इवेंट में पटियाला पैग, पंज तारा ठेके और केस जैसे गाने तोड़-मरोड़ कर नहीं गा सकेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले हैदराबाद और मुंबई में आयोजित डिल्युमिनिटी टूर में उन्होंने प्रतिबंधित गाने तोड़-मरोड़ कर गाए थे. डवाइजरी में साफ लिखा है कि ऐसे गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों पर भावनात्मक तौर पर असर डालते हैं।