शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

अभियान के दौरान 45 चालान काटे और 4 वाहन किये जब्त

जालंधर, (राजविन्द्र) : शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब कमिश्नरेट पुलिस ने सखती दिखाते हुए ए.सी.पी सैंट्रल निर्मल सिंह की देखरेख में एक सखत चैकिंग अभियान चलाया जिस दौरान थाना दो, थाना 6 की हद में पड़ते वर्कशाप चौक और सतलुज चौक में चैकिंग की गई। जानकारी देते हुए ए.सी.पी निर्मल सिंह ने बताया कि सी.पी जालंधर के आदेशों पर यह अभियान सुरक्षा के चलते चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान थाना दो और थआना 6 के प्रभारी पुलिस पार्टी सहित और साथ में एमरजैंसी रिस्पांस सिस्टम व फील्ड मीडिया टीम मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 180 वाहनों की जंच की गई । उन्होंने बताया कि इस दौरान शारब पीकर वाहन चलाने वालं के 11 ,बिना नंबर प्लेटों के दोपहिया वाहनों के 6 और बिना हैलमैंट के 12, ट्रिपल राईडिंग के 7 और कागकाों की कमी होने के चलते 5 चालान किये गये। उन्होंने बताया िक इस दौरान कागकाों की मकी के कारण 5 वाहन जब्त भी किये गये।