पति ने सो रही नवविवाहिता की चाकू मार की हत्या

4 दिन पहले हुई थी शादी

डेराबस्सी : डेराबस्सी-बरवाला रोड पर कूड़ांवाला गांव में नवविवाहिता हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्यारे पति को काबू कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोनिया (21) की 4 दिन पहले रामलखन से शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसआई पालचंद ने बताया कि सोनिया वीरवार सुबह 11 बजे के करीब अपने पति के साथ कूड़ांवाला गांव आई थी। सोनिया की बहन और जीजा मनोज ने उसे यहां अजीत चौधरी के मकान में किराए पर कमरा लेकर दिया था। शाम को रामलखन मजदूरी करके घर लौटा और सोनिया से झगडऩे लगा। उसने सोनिया को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद सोनिया ने अपनी बहन और जीजा को बुला लिया और दोनों के सामने रामलखन को थप्पड़ मार दिया। अपनी बेइज्जती महसूस करते हुए वहां से चला गया और रात करीब 9 बजे जब सोनिया सो रही थी तो रामलखन ने सोनिया के चेहरे और गर्दन पर चाकू से कई वार किए और वहां से भाग निकला। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उसके कमरे में पहुंचे।
पड़ोसी ओम प्रकाश ने बताया कि सोनिया बैड पर बेहोश पड़ी थी। उसे सिविल अस्पताल डेराबस्सी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पड़ोसियों ने रामलखन को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई पाल चंद ने बताया कि रामलखन यूपी के सीतापुर का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी हिरासत में है।